posted on : जून 10, 2022 2:18 pm
शेयर करें !

उत्तराखंड : देवभूमि का जवान शहीद, तीन साल पहले हुआ था भर्ती

चमोली: उत्तराखंड के लिए बुरी खबर है। चमोली जिले के विकासखंड नारायणबगड़ के ग्राम कसोला के सूरज सिंह कमांडो ट्रेनिंग के दौरान शहीद हो गए। जवान के शहीद होने की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव में शोक की लहर है।

पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने फेसबुक पर पोस्ट लिखी है। जिसमें उन्होंने जवान के ट्रेनिंग के दौरान शहीद होने की जानकारी दी है। साथ ही लिखा है कि भगवान इस वीर योद्धा की पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें, और परिजनों को इस दुःख को सहने की असीम शक्ति प्रदान करें। शोकाकुल परिवार एवं ग्रामीणों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं ।

error: Content is protected !!