युवाओं के लिए सुनहरा मौका, BSF, CISF, ITBP, SSF, SSB और AR में 26146 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

  • SSC-GD कांस्टेबलों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित करने जा रहा है।

  • इस बार ये भर्ती 26146 पदों पर की जा रहीं हैं।

सरकारी नौकरी : कर्मचारी चयन आयोग (STAFF SELECTION COMMISSION) 2023-24 के लिए GD कांस्टेबलों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित करने जा रहा है। SSC जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस बार ये भर्ती 26146 पदों पर की जा रहीं हैं। पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवम्बर 2023 से शुरू हो रही है।

SSC-GD परीक्षा BSF, CISF, ITBP, SSF, SSB, NIA में कांस्टेबल और असम राइफल्स (AR) में राइफलमैन के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित की जाएगी। सबसे अधिक रिक्तियां BSF के लिए अधिसूचित की गई हैं। सीआरपीएफ उम्मीदवारों की शारीरिक और चिकित्सा परीक्षा आयोजित करने के लिए नोडल एजेंसी होगीI उम्मीदवार अधिकारिक अधिसूचना और आवेदन लिंक नीचे चेक कर सकते हैं।

यहां देखें अधिसूचना 

आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तय की गई है। फीस ऑनलाइन मोड से 1 जनवरी 2024 तक भरी जा सकती है। पुरुषों के कुल 23347 पद हैं और महिलाओं के कुल 2799। पुरुषों में 9626 पद और महिलाओं में 1183 पद अनारक्षित हैं। पुरुषों में 3334 पद SC, 2354 ST, 4776 ओबीसी, 3257 पद EWS वर्ग के लिए आरक्षित हैं। जबकि, महिलाओं में 408 पद SC, 248 पद ST, 584 OBC और 376 EWS के लिए आरक्षित हैं।

SSC -GD कांस्टेबल अधिसूचना 2024 यहाँ से डाउनलोड करें 
एसएससी जीडी कांस्टेबल आवेदन लिंक 2024 यहाँ क्लिक करें 

महत्वपूर्ण तिथियां 

परीक्षा आयोजित करने वाला निकाय कर्मचारी चयन आयोग
परीक्षा का नाम एसएससी जीडी 
रिक्तियों की संख्या 26146
आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि 24 नवम्बर 2023  
आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023  
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा (कंप्यूटर आधारित)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)

शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)

दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट

ऑफिसियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/

 परीक्षा की तारीखें: 

SSC ने SSC कैलेंडर 2023 के साथ अस्थायी एसएससी जीडी परीक्षा तिथि 2023 की घोषणा की है। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी और 1, 5, 7, 11, 12 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी।। तारीख, स्थान और समय के बारे में पूरी जानकारी एसएससी जीडी एडमिट कार्ड जारी होने के साथ सूचित की जाएगी जो एसएससी द्वारा www.ssc.nic पर जारी किया जाएगा।

पदों का विवरण

आधिकारिक SSC GD अधिसूचना में एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 परीक्षा के लिए (BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSF, SSB, NIA और असम राइफल्स (AR) बलों के लिए रिक्तियों की कुल संख्या 26146 है।

फोर्सेज के नाम पुरुषों के रिक्त पद महिलाओं के रिक्त पद 
BSF5211963
CISF99131112
CRPF332671
SSB59342
ITBP2694495
AR144842
SSF22274
Total233472799

पात्रता

शैक्षिक योग्यता- जीडी कांस्टेबल (BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSF, SSB, NIA और  Rifleman) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयुसीमा

SSC-GD भर्ती के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है। उम्मीदवारों का जन्म 02-08-2000 से पहले और 01-08-2005 के बाद का नहीं होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

SSC-GD की भर्ती प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी। कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और अंत में मेडिकल टेस्ट। उम्मीदवारों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), SSF, असम राइफल्स (AR) में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाही पदों के लिए SSC-GD कांस्टेबल पदों के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।मेडिकल टेस्ट के बाद, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा।

ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे [अहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • पंजीकरण और लॉगिन फॉर्म वाला एक पृष्ठ प्रदर्शित किया जाएगा।
  • यदि किसी उम्मीदवार ने पहले ही SSC परीक्षा के लिए पंजीकरण करा लिया है तो SSC-GD-2024 कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए बस लॉगिन विवरण भरें। यदि किसी उम्मीदवार ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, तो उसे पंजीकरण फॉर्म भरना होगा।
  • लॉग इन करने के बाद “अभी आवेदन करें” पर जाएं और नाम, पिता का नाम, माता का नाम, शिक्षा योग्यता, पता आदि सहित आवश्यक विवरण भरें।
  • अब, संचार पता भरें और अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले विवरण का पूर्वावलोकन कर लें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद अगला कदम शुल्क का भुगतान करना है। एसएससी जीडी 2024 आवेदन शुल्क ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में स्वीकार्य है।
  • उम्मीदवार शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं
  • सबमिट पर क्लिक करें, और फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।
  • अब SSC-GD 2024 आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है और आप आगे के उपयोग के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।
शेयर करें !
posted on : November 25, 2023 11:59 am
error: Content is protected !!