उत्तराखंड: ये है पहला आपदा प्रभावित गांव, जहां सबको लग चुकी वैक्सीन

पिथौरागढ़: राज्य में वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है। सरकार ने अगल चार महीने में वैक्सीनेशन पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इस बीच पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी क्षे़त्र का आपदा प्रभावित गांव मवानी दवानी पहला ऐसा गांव बन गया है, जहां गांव के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लग चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम नौ किलोमीटर की पैदल दूरी नापकर गांव मवानी दवानी पहुंची और ग्रामीणों का टीकाकरण किया। मवानी दवानी को छोड़कर अब तक किसी भी आपदा प्रभावित गांव में 100 फीसदी वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। बंगापानी क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांव मवानी दवानी सीमांत जनपद का पहला गांव बन गया है। जहां टीका लगाने की योग्यता रखने वाले सभी व्यक्तियों को टीका लग चुका है।

गांव ने 100 फीसदी वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड बनाया है। ग्राम प्रधान मुन्नी देवी ने बताया कि गांव के 18 साल से अधिक उम्र के 262 पुरुष, 240 महिला एवं तीन दिव्यांग सहित 505 लोगों का स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन किया है।

शेयर करें !
posted on : August 5, 2021 11:51 am
error: Content is protected !!