उत्तराखंड की बेटी संभालेगी UP की जेल

कोटद्वार: उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी योग्यता का लोहा मनावा रही हैं। चाहे सेना, वायु सेना हो, पुलिस या फिर दूसरे विभाग, सभी में बेटियों ने अपना लोहा मनावाया है। ऐसी ही देवभूमि की बेटी अब यूपी की जेल में कैदियों को संभालेगी।

जेल अधीक्षक के पद पर चयनित ने लखनऊ में आठ महीने की ट्रेनिंग पूरी कर ली। डॉ. संपूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान में अदिति के अलावा आठ अन्य जेल अधीक्षकों और 15 डिप्टी जेलरों की पासिंग आउट परेड संपन्न हुई।

जेल के आला अफसरों के बीच संपन्न हुए इस समारोह में जेल आईजी आनंद कुमार ने सभी प्रशिक्षुकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर डीआईजी संजीव त्रिपाठी, डीआईजी रवि शंकर छवि, डीआईजी शैलेंद्र मैत्रेय, वरिष्ठ अधीक्षक आरके मिश्रा, वरिष्ठ अधीक्षक आशीष तिवारी, अधीक्षक एके. सिंह और अधिशासी अधिकारी डीपी सिंह मौजूद रहे।

शेयर करें !
posted on : March 4, 2022 11:33 am
error: Content is protected !!