posted on : सितंबर 9, 2023 12:51 pm
शेयर करें !

उत्तराखंड: धर्मवीर गुसाईं ने CM धामी को लिखी चिट्ठी, धर्मांतरण पर प्रदेशभर में हो सर्वे

कोटद्वार : गो सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाईं की पहचान हिन्दूवादी के तौर पर है। हिंदुत्व को लेकर वो मुखर भी रहते हैं। इस बीच उन्होंने धर्मांतरण को लेकर सीएम धामी को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने प्रदेशभर में धार्मांतरण को लेकर सर्वे कराने की मांग की है।

धर्मवीर गुसाई ने चिट्ठी में लिखा है कि धर्मांतरण रोकने के लिए प्रदेश में कड़ा कानून बनाया गया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के सुदूरवर्ती क्षेत्रों जनपद पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी जैसे इलाकों में बड़े पैमाने पर लोगों को धर्मांतरण कराया गया है।

इसके लिए एक सर्वे कराया जाए, जिससे पता लगाया जा सके कि प्रदेश में अब तक कितने लागे धर्मांतरण करा चुके हैं। धर्मांतरण के काले खेल को रोकने में इससे मदद मिलेगी। साथ ही लोगों को धर्मांतरण से भी बचाया जा सकेगा।

error: Content is protected !!