बेवजह घूम रहे मंत्रियों के चमचे, पुलिस काट रही परेशान जनता का चालान…आखिर क्यों ?

कोटद्वार: उत्तराखण्ड विकास पार्टी ने नैनीताल उच्च न्यायालय के कोविड आपदा से निपटने के लिये राज्य सरकार को दिए गए आदेशों का स्वागत किया है। पार्टी अध्यक्ष मुजीब नैथानी ने कहा कि अयोग्य मंत्री और लापरवाह अधिकारियों के बीच कोरोना की महामारी आम जनता की जान ले रही है। अयोग्य मंत्री बजाए ऑक्सीजन और दवाइयों का इंतजाम करने के लकड़ियों का इंतजाम कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मंत्रियों को आज यह याद आ रही है कि स्वास्थ्य का अलग से मंत्री होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के लिए भी अस्पताल तरस रहे हैं और आज जब लोगों की जान जा रही है तब अस्पतालों में मूलभूत सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। मुजीब नैथानी ने जनता से अपील की है कि अपनी सुरक्षा का खुद ध्यान रखें और चुनाव के समय इस आपदा में नंगा नाच करते इन मंत्रियों और अधिकारियों के करतूतों को ना भूलें।

मंत्री के चमचे कोविड कर्फ्यू में मंत्री के साथ घूम रहे हैं और पुलिस परेशान जनता का चालान काट रही है। पुलिस को बेवजह घूमते मंत्रियों के चमचे दिखाई नहीं दे रहे हैं। ऐसे में क्यों आम जनता पुलिस के निर्देशों का पालन क्यों करे ? मुजीब नैथानी लगातार जनहित के मुद्दो पर खुलकर अपनी बात रखते हैं।

शेयर करें !
posted on : May 12, 2021 11:02 am
error: Content is protected !!