उत्तराखंड : 100-200 नहीं पुलिस ने पकड़ी 800 पेटी बीयर, दो गिरफ्तार

भीमताल। नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर थाने की चौकी धानाचूली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रात को चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कैंटर से अवैध 800 पेटी बियर बरामद की है। पुलिस ने कैंटर में तस्करी करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफतार किया। SSP पंकज भट्ट ने थाना और चौकी प्रभारियों को अपने–अपने थाना क्षेत्र व बैरियरों पर प्रभावी चैकिंग के निर्देश दिए हैं।

थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी धानाचूली विजय कुमार मय पुलिस टीम द्वारा शांति व्यवस्था/कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने हेतु चौकी धानाचूली चेक पोस्ट पर चैकिंग की जा रही थी। इस बीच रात्रि समय लगभग 02:10 पर चेकिंग के दौरान एक कैंटर संख्या यूके 04 सीबी0213 को रोकर चेक किया गया तो कैंटर से अवैध रूप से ले जाई जा रही 800 पेटी बियर बटवाइजर बरामद की।

पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्त क्रमशः राहुल पुत्र सोमपाल निवासी बरहनी बाजपुर उधम सिंह नगर उम्र 23 वर्ष व अभियुक्त संजय आर्य पुत्र कैलाश आर्य निवासी ITI कॉलोनी थाना बनभूलपुरा उम्र-19 वर्ष को हिरासत पुलिस लेकर थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा अपराध संख्या 34/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विजय कुमार चौकी प्रभारी धानाचूली, एचसीपी जगदीश भारती, कांस्टेबल ललित शामिल थे।

शेयर करें !
posted on : August 19, 2023 2:34 pm
error: Content is protected !!