posted on : जून 3, 2022 10:44 am
शेयर करें !

उत्तराखंड : जल्द मिलेगा सरकारी नौकरी का मौक़ा, इस विभाग में 722 पदों पर होगी भर्ती

देहरादून :युवाओं  को जल्द सरकारी नौकरी का मौका मिलने जा रहा है। अगर आप योग्य हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो तैयारी शुरू कर दें। राज्य में लंबे समय से जल निगम में रिक्त पदों पर जल्द भर्ती शुरू होने वाली है। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है।

इसमें असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन समेत 722 पदों पर तैनाती होनी है। जिसके लिए कवायद शुरू हो गई है। खाली पदों पर भर्ती को निगम मैनेजमेंट ने शासन से मंजूरी मांगी है।

AE सिविल के मौजूदा समय में 65 पद खाली हैं। AE यांत्रिक के 11, जेई सिविल के 175, JE यांत्रिक के 34 समेत 41 ड्राफ्टसमैन, 10 मंडलीय लेखाकार, दो कैमिस्ट, 30 वैयक्तिक सहायक, 22 कनिष्ठ सहायक, दो स्टोर कीपर, 67 वाहन चालक, 263 चतुर्थ श्रेणी के पद खाली है। मुख्य अभियंता मुख्यालय एससी पंत ने बताया कि शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही भर्ती का अध्याचयन आयोग को भेज दिया जाएगा।

error: Content is protected !!