posted on : दिसंबर 14, 2023 10:21 am
देहरादून: देहरादून SSP अजय सिंह ने बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने एक साथ करीब 150 पुलिस कांस्टेबल और हेडकांस्टेबल का ट्रांसफर कर दिया। इनमें वो पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिनको एक ही थाने या कोतवाली में तीन साल से ज्यादा समय से तैनात थे।
इनमें पीएसी के जवान भी शामिल हैं। साथ ही उन जवानों को भी थाने और चौकियों में तैनाती की गई है, जो लंबे वक्त से पुलिस लाइन में ही तैनाती दे रहे थे। कई पुलिस जवानों को थाना-कोतवाली और चौकियों से पुलिस लाइन में भेजा गया है।