उत्तराखंड : हरदा बोले: मंच पर जगह नहीं मिलती, पोस्टर-बैनर में फोटो नहीं चिपकता

देहरादून: 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक आते-आते कांग्रेस के भीतर का सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व सीएम हरीश रावत के बयानों के बाद मचा सियासी घमासान कम होने के बजाय और बढ़ता जा रहा है। हरदा कुछ कहते हैं, तो इंदिरा हृदयेश तुरंत पलटवार के लिए सामने आ जाती हैं। हरीश रावत ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट के जरिए अपना दर्द बयां किया। ब्लाॅक प्रमुख से केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री तक रहे हरीश रावत को कई बार मंचों पर जगह नहीं मिली।

बयां किया अपना दर्द
पार्टी के आधिकारिक पोस्टर-बैनरों से उनकी फोटो नदारद कर दी गई। उन्होंने उस दर्द को भी पोस्ट के जरिए बयां किया है। लेकिन, इस बाद भी इंदिरा हृदयेश फिर से पलटवार करने सामने आ गईं। उन्होंने हरीश रावत पर एकजुट नहीं होने देने का गंभीर आरोप भी मढ़ दिया। अब देखना होगा कि हरीश रावत फिर ये क्या पलटवार करते हैं…।

मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया जाए
सोशल मीडिया में लिखी पोस्ट में पूर्व सीएम हरीश रावत ने लिखा है कि मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित होने को लेकर संकोच कैसा? यदि मेरे सम्मान में यह संकोच है तो मैंने स्वयं अपनी तरफ से यह विनती कर ली है कि जिसे भी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया जायेगा मैं, उसके पीछे खड़ा हूंगा। रणनीति के दृष्टिकोण से भी आवश्यक है कि हम भाजपा द्वारा राज्यों में जीत के लिये अपनाये जा रहे फार्मूले का कोई स्थानीय तोड़ निकालें।

स्थानीय तोड़ यही हो सकता है
स्थानीय तोड़ यही हो सकता है कि भाजपा का चेहरा बनाम कांग्रेस का चेहरा, चुनाव में लोगों के सामने रखा जाय, ताकि लोग स्थानीय सवालों के तुलनात्मक आधार पर निर्णय करें। मेरा मानना है कि ऐसा करने से चुनाव में हम अच्छा कर पाएंगे, फिर सामूहिकता की अचानक याद क्यों? जो व्यक्ति किसी भी निर्णय में, इतना बड़ा संगठनात्मक ढांचा है पार्टी का, उस रुढांचे में कुछ लोगों की संस्तुति करने के लिए भी मुझे आल इंडिया कांग्रेस कमेटी का दरवाजा खटखटाना पड़ता है।

उस समय सामूहिकता का पालन नहीं हुआ
उस समय सामूहिकता का पालन नहीं हुआ है और मैंने उस पर कभी आवाज नहीं उठाई है। पार्टी के अधिकारिक पोस्टरों में मेरा नाम और चेहरा स्थान नहीं पा पाया, मैंने उस पर भी कभी कोई सवाल खड़ा नहीं किया। यहां तक की मुझे कभी-कभी मंचों पर स्थान मिलने को लेकर संदेह रहता है तो, मैं अपने साथ अपना मोड़ा लेकर के चलता हूं। ताकि पार्टी के सामने कोई असमंजस न आये, तो आज भी मैंने केवल असमंजस को हटाया है, तो ये दनादन क्यों?

शेयर करें !
posted on : January 13, 2021 7:34 am
error: Content is protected !!