उत्तराखंड : CM को हरक ने फिर दिखाए तेवर, अब उठाया ये कदम

  • CM अपने और हरक सिंह के बीच चल रहे झगड़े को छुपाने का प्रयास कर रहे थे।

  • हरक सिंह रावत को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कुछ ज्यादा ही फर्क पड़ने लगा है।

देेहरादून : CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरक की सिंह की नाराजगी के बाद मीडिया को ही पूरे मामले के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया था। उन्होंने कहा था कि मीडिया नारद का काम कर रही है। यह भी कहा था कि मीडिया लड़वा रही है। अब इसमें नाराद जी का अपमान था या फिर मीडिया का, या सीएम अपने और हरक सिंह के बीच चल रहे झगड़े को छुपाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन, इतना तो साफ है कि हरक सिंह को सीएम से बड़ी नाराजगी है और उन्होंने अपने ही विभाग के कार्यक्रम में ना जाकर फिर से साफ़ मैसेज दे दिया है।

 

राजनीति के माहिर खिलाड़ी हरक सिंह रावत को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कुछ ज्यादा ही फर्क पड़ने लगा है। यही कारण है कि वो अब सीएम के कार्यक्रमों भी शामिल नहीं हो रहे हैं। एक नहीं, ऐसा दो-दो बार हो चुका है कि हरक सिंह रावत ने उस कार्यक्रम से किनारा कर लिया हो, जिसमें सीएम को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया है।

 

बड़ी बात यह है कि दोनों ही कार्यक्रम हरक सिंह रावत के विभाग के थे। पहला कार्यक्रम आयुष विभाग के वैलनेस सेंटर के शुभारंभ का और दूसरा कार्यक्रम वन विभाग के ई-ऑफिस के उद्घाटन का था। दोनों ही कार्यक्रमों सीएम तो आए, लेकिन हरक सिंह रावत नहीं पहुंचे। इससे साफ हो गया है कि हरक सिंह रावत सीएम त्रिवेंद्र रावत से खासे नाराज हैं।

हरक सिंह रावत को श्रमिक कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। कहा जा रहा है कि इससे हरक सिंह रावत खासे नाराज थे। इसके चलते ही उन्होंने 2022 में चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया। आज एक बार फिर साबित हो गया कि हरक सिंह रावत अपने ही विभाग के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कह रहे हैं कि हरक सिंह रावत उनके हैं और बने रहेंगे।

शेयर करें !
posted on : October 27, 2020 7:12 am
error: Content is protected !!