उत्तराखंड : आज से मिलेगा सस्ता और ज्यादा राशन, कोरोना से बचें

देहरादून : राज्य में 18 मई तक कोविड कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान दुकानों के खोलने और बंद करने का समय भी तय किया गया है। इस बीच सरकार ने राशन वितरण को लेकर आदेश जारी किया दिया, लेकिन कोविड कर्फ्यू के आदेशों के चलते राशन वितरण में दिक्कत आनी तय थी।

ऐसे में सरकार ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के लिए नया आदेश जारी किया है। राज्यभर में राशन की दुकानें कल यानी 14 मई से 18 मई तक सुबह सात बजे से 10 बजे तक खुली रहेंगी। सरकारी सस्ते गल्ले के डीलर इस दौरान लोगों को सस्ते गल्ले का राशन वितरित कर पाएंगे। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं।

राशन लेते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखें कि ज्यादा भीड़ ना हो। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। मास्क पहनना भी बेहद जरूरी है। गांवों कोरोना तेजी पैर पसार रहा है। ऐसे यूं बचाव ही बचने का एकमात्र उपाय है।

शेयर करें !
posted on : May 14, 2021 6:37 am
error: Content is protected !!