उत्तराखंड ब्रेकिंग : स्टाफ नर्स भर्ती से जुड़े वायरल ऑडियो मामले में जांच के आदेश

देहरादून : स्टाफ नर्स भर्ती मामले से जुड़ा एक ऑडियो पिछले काफी दिनों से वायरल हो रहा है, जिसमें एनएचएम के माध्यम से संविदा पर नियुक्त कर्मचारी स्टाफ नर्स भर्ती में पैसों के लेनदेन को लेकर बात कर रही हैं। इस मामले का अब शासन ने संज्ञान लिया है। और बाकायदा पुलिस को जांच करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती संबंधी सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप का शासन संज्ञान लिया गया है।

उत्तराखंड: आखिर कौन है नर्सिंग भर्ती का घोटालेबाज, कौन मांग रहा है एक-एक लाख!

 

पुलिस को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप की प्रमाणिकता की पुष्टि कर प्रकरण की जांच करने और उक्त जांच में उत्कोच संबंधी तथ्य के प्रमाणित होने पर दोषियों के विरूद्ध तत्काल सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में उप सचिव मुकेश कुमार राय द्वारा थानाध्यक्ष, कोतवाली देहरादून को पत्र द्वारा निर्देशित किया गया है।

 

 

शेयर करें !
posted on : June 30, 2021 7:03 pm
error: Content is protected !!