उत्तराखंड ब्रेकिंग: अगले 24 घंटे हो सकती है भारी बारिश, सात जिलों के लिए अलर्ट जारी

देहरादून: प्रदेश भर में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते गंगोत्री, यमुनोत्री सीमेत चारों धामों के मार्ग मलबा आने के कारण बार-बार अवरुद्ध हो रहे हैं।

खासकर यमुनोत्री हाईवे डाबरकोट और गंगोत्री राजमार्ग हेलगूगाड़ के पास लगातार मलबा आने के कारण बाधित हो रहे हैं, जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में बागेश्वर, चमोली, देहरादून, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।

भारी बारिश के लड़को देखते हुए मौसम विभाग ने सभी जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है। तात्कालिक अलर्ट जारी कर दिया गया है।

शेयर करें !
posted on : September 25, 2022 10:20 am
error: Content is protected !!