उत्तराखंड ब्रेकिंग : कर्नल कोठियाल का ऐलान, CM तीरथ रावत के खिलाफ ठोकेंगे ताल

देहरादून: उत्तराखंड की सियासत में आम आमदी पार्टी की दस्तक के बाद कर्नल अजय कोठियाल ने आप ज्वाइन की थी। तब से ही यह माना जा रहा था कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस को ज्यादा नुकसान देगी, लेकिन जिस तरह से आम आदमी पार्टी कैंपने चला रहा है। उससे एक बात तो साफ है कि अगर आप का सिक्का चल गया, तो भाजपा-कांग्रेस दोनों को ही नुकसान होने वाला है।

इसका अंदाजा आम आदमी पार्टी के ऐलान से लगाया जा सकता है। कर्नल कोठियाल ने ऐलान किया है कि वो उपचुनाव में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी नेता कर्नल अजय कोठियाल ने गुरुवार को देहरादून में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि वह गंगोत्री सीट से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि पांच वर्षों में भाजपा ने उत्तराखंड को बर्बाद कर दिया है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरी पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के सामने गंगोत्री उपचुनाव लड़ने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि मैं गंगोत्री के कई गांवों में गया। लोग बहुत दुखी हैं। मुझे विश्वास है कि इस बार जनता की जीत होगी।

उत्तराखंड : CM का अचानक दिल्ली जाना…उपचुनाव या फिर कुछ और ?

शेयर करें !
posted on : July 1, 2021 1:22 pm
error: Content is protected !!