उत्तराखंड: बंद हो चुकी थी धड़कन, डाॅक्टरों ने बचा ली जान!

देहरादून: हिमालयन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जटिल परिस्थितियों में एक रोगी की जान बचाने में सफलता हासिल की है। हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने हृदय गति रुकने के बाद भी एंजियोप्लास्टी पर एक रोगी की जान बचाई।

हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएल जेठानी ने बताया डोईवाला के एक रोगी को हार्टअटैक पड़ने की वजह से हृदय गति पूर्ण रूप से रुक गई थी। उन्होंने बताया कि मरीज को कार्डियोलॉजी में रेफर किया गया। ईसीजी कराने पर पता चला कि हृदय गति पूर्ण रूप से रुक गई थी।

कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन यानी सीपीआर देते हुए मरीज को वेंटिलेटर पर लाया गया। मरीज का बीपी भी काफी गिर गया था। डॉक्टरों ने बीपी को बढ़ाने के लिए दवाइयां दी। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. चंद्रमोहन बेलवाल ने इमरजेंसी एंजियोग्राफी की तो पता चला कि मरीज की मुख्य रक्त वाहिका पूर्ण रूप से ब्लॉक थी।

जरूरी स्वास्थ्य जांचों के बाद डॉ. चंद्र मोहन बेलवाल ने एंजियोप्लास्टी का फैसला लिया। रोगी के परिजनों की सहमति के बाद एनिस्थिसिया विभाग के सहयोग से हाई रिस्क एंजियोप्लास्टी की गई।

विभाग अध्यक्ष डॉ. अनुराग रावत के नेतृत्व में डॉ. कुणाल गुरुरानी और डॉ. चंद्रमोहन बेलवाल सहित कार्डियो टीम की मेहनत रंग लाई और मरीज की जान बच गई। करीब 6 दिन सीसीयू में रखने के बाद मरीज की तबीयत में काफी सुधार हुआ है। अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया।

शेयर करें !
posted on : February 25, 2021 4:04 pm
error: Content is protected !!