UTTARAKHAND : UP में लाॅकडाउन में मिली ढील, चलने लगेंगी उत्तराखंड रोडवेज की बसें!

देहरादून: Corona काल में बसों का संचालन पूरी तरह से बंद है। UP में लाॅकडाउन चल रहा था, लेकिन कल यानी एक जून से UP में लाॅकडाउन में ढील दी जानी शुरू हो जाएगी। इससे उम्मीद की जा रही है कि उत्तराखंड से यूपी के लिए रोडवेज की बसों का संचालन हो सकेगा। हालांकि इसमें करीबी एक सप्ताह का समय लग सकता है। उम्मीद है कि पांच जून से यूपी अंतरराज्जीय परिवहन से भी पाबंदी हटा सकता है।

Corona संकट के चलते उत्तराखंड रोडवेज की बसें सिर्फ गढ़वाल और कुमाऊं में चल पा रही हैं। यूपी में लॉकडाउन से दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, लखनऊ, बरेली, आगरा, कानपुर, मेरठ जाने वाली बसों का संचालन ठप है। इधर, हिमाचल में लॉकडाउन के चलते चंडीगढ़ और हिमाचल वाली बसों का संचालन भी ठप है। इस कारण Delhi जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है, क्योंकि दून-दिल्ली के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों का संचालन भी बंद है। ऐसे में यात्रियों को टैक्सी बुकिंग करके ही जाना पड़ रहा है।

UP में लॉकडाउन की वजह से दून और कुमाऊं (Kumaun) के बीच कई बसें नहीं चल पा रही हैं। इस रूट का कुछ हिस्सा यूपी में आता है। हालांकि, उत्तराखंड रोडवेज ने कुमाऊं की बसों को अनुमति देने के लिए यूपी रोडवेज को पत्र लिखा था, लेकिन यूपी रोडवेज ने कोई जवाब नहीं दिया। लॉकडाउन में ढील के बाद कुमाऊं के लिए दून से बस संचालन शुरू हो सकता है।

शेयर करें !
posted on : May 31, 2021 4:29 pm
error: Content is protected !!