प्रदीप टम्टा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखी चिट्ठी, उत्तराखंड के लिए मांगे एम्फोटेरीसीन-बी इजेंक्शन

देहरादून: राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति पर तो लगातार नजर बनाए हुए ही थे। अब ब्लैक फंगस की बड़ी समस्या को लेकर भी वो गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लैक फंगस के इलाज के लिए प्रयोग किए जा रहे इंजेक्शन एम्फोटेरीसीन-बी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखी है।

उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि राज्य में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया जा चुका है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि राज्य में इसके इलाज के लिए इजेंक्शन ही नहीं हैं। हैरानी की बात यह है कि राज्य सरकार इसके लिए बाकायदा एसओपी भी जारी कर चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखी चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य सचिव और एम्स के निदेशक से इस संबंध में बात की है। दोनों का ही कहना है कि उनके पास इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हैं। एम्स निदेशक पद्मश्री रविकांत ने बताया कि केंद्र को पहले ही इजेंक्शन के लिए डिमांड भेजी है, लेकिन अब तक इंजेक्शन नहीं मिले हैं। उन्होंने राज्य को जल्द इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की है।

शेयर करें !
posted on : May 23, 2021 5:48 pm
error: Content is protected !!