उत्तरकाशी में 65 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग, हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा

देहरादून : राज्य में पांच बजे तक 59.37 प्रतिशत लोग वोट डाल चुके हैं। वोटिंग प्रतिशत में लगातार इजाफा हो रहा है। वोट डालने में अभी आधा घंटे का समय बचा है। ऐसे में मतदान प्रतिशत में और बढ़ोत्तरी हो सकती है। 6 बजे तक जो भी लोग पोलिंग बूथों के भीतर पहुंचेंगे, वो सभी वोट डाल पाएंगे।

अब तक सबसे अधिक वोटिंग हरिद्वार जिले में 67.58 हुई है। दूसरे स्थान ऊधमसिंह नगर है, यहां 68.09 प्रतिशम मतदान हुआ है। नैनीताल में 63.14, अल्मोड़ा में 52.75, पिथौरागढ़ में 56.96, बागेश्वर 58.57, चम्पावत 58.86, चमोली 60.32, उत्तरकाशी 65.68, रुप्रयाग 63.50, टिहरी 53.09, पौड़ी 52.80 और देहरादून में 59.81 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

Image

error: Content is protected !!