उत्तराखंड : सटीक साबित हुआ मौसम विभाग का अलर्ट, प्री-मानसून की बारिश शुरू

देहरादून: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज  प्रदेशभर में प्री-मानसून की बारिश शुरू हो गई है। प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में मौसम का अलर्ट सटीक साबित हुआ है। आज सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है। मानसून को देखते हुए सरकार ने भी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार 25 जून से प्रदेश भर में मानसून पूरी तरह से जोर पकड़ लेगा। इस दौरान मैदान से लेकर पहाड़ तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग की माने तो इस बार पर्वतीय इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने मानसून के दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर मैदानी इलाकों में नदियों के किनारे बसी बस्तियों और आवासीय कॉलोनियों में लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा है।

शेयर करें !
posted on : June 22, 2023 9:23 am
error: Content is protected !!