उत्तराखंड ब्रेकिंग : बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, 213 पदों पर भर्ती, इस दिन से करें आवेदन

देहरादून: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 213 पदों पर चयन के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। यह पद कारागार विभाग के अंतर्गत बंदी रक्षक के लिए आमंत्रित किए गए हैं। इन कुल 213 पदों में से 200 पद पुरुषों के लिए जबकि 13 पद महिलाओं के लिए है।

1 जुलाई 2021 से ऑनलाइन आवेदन

इन पदों के लिए 1 जुलाई 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 14 अगस्त 2021 है। इन पदों की लिखित परीक्षा इसी साल दिसंबर माह में अनुमानित है। इन पदों के लिए 12 वीं पास होना आवश्यक है। उम्र सीमा 21 साल से 35 साल तक निर्धारित की गई है। आयु की गणना 1 जुलाई 2020 तक की जाएगी।

ये है नाप-जोख

पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर है, जबकि पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए 160 सेंटीमीटर, अनुसूचित जनजातियों के लिए 157.5 सेंटीमीटर है। साथ ही वजन कम से कम 55 किलोग्राम अनिवार्य है। सीना बिना फुलाए 78.8 सेंटीमीटर और खुल आने पर 83.8 सेंटीमीटर होना चाहिए। जबकि पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए बिना फुलाए 76.3 सेंटीमीटर और फुलाने पर 81.3 सेंटीमीटर होना चाहिए। शारीरिक परीक्षा 100 नंबर की होगी।

महिलाओं के लिए

वहीं, महिलाओं के लिए ऊंचाई 152 सेंटीमीटर और पर्वतीय क्षेत्र, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए ऊंचाई 147 सेंटीमीटर है। साथ ही कम से कम 45 किलो वजन होना अनिवार्य है।

शेयर करें !
posted on : June 28, 2021 6:19 pm
error: Content is protected !!