KBC के कर्मवीर स्पेशल में बोले डाॅ. अनिल जोशी: GEP है दुनिया बचाने का मंत्र

देहरादून । देश के जाने माने पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने शुक्रवार (25 दिसंबर) रात 10 बजे कौन बनेगा करोड़पति में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की। उन्होंने फिल्म निर्देशक अनुराग बासु के साथ अमिताभ के सवालों के जवाब भी दिए। साथ ही हवा, मिट्टी और पानी के संरक्षण का संदेश भी दिया। उनके साथ फिल्म निर्देशक अनुराग बासु ने भी सवालों के जवाब दिए।

शो के प्रोमो में अनिल जोशी कहते हैं कि हवा, जंगल, मिट्टी, पानी सबसे बड़ी चुनौती हैं और आने वाले समय में ये और भी बड़ी चुनौती होने जा रहे हैं। दुनिया में आधे से ज्यादा वन खत्म हो चुके हैं। देश की ज्यादातर नदियों ने मरना शुरू कर दिया है।

हवा को प्राण वायु कहते थे, अब वही प्राण लेना चाहती है। इस पर अमिताभ कहते हैं कि अब हमारे चिंतित होने का समय आ गया है। क्योंकि हम अगर अब नहीं संभले तो फिर न हमें संभलने का मौका मिलेगा और न ही संभालने का। अनिल जोशी ने बताया कि उन्होंने हवा, मिट्टी, पानी, आत्मनिर्भरता, जीईपी जैसा सामूहिक दायित्व, प्रकृति के साथ अत्याचार जैसे विषयों पर बात की।

अमिताभ समेत सेट पर मौजूद दर्शकों ने उनके काम की सराहना की और खुद भी प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी डॉ.जोशी न सिर्फ सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की तर्ज पर सकल पर्यावरणीय उत्पाद (जीईपी) पर निरंतर जोर दे रहे हैं, बल्कि हिमालयी राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर संवारने की कोशिशों में जुटे हैं। इस सबको देखते हुए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने उन्हें कर्मवीर स्पेशल शो में आमंत्रित किया।

शेयर करें !
posted on : December 26, 2020 10:37 am
error: Content is protected !!