उत्तराखंड : खिलाड़ियों को धामी सरकार का तोहफा, आरक्षण को मंजूरी

Dehradun : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में खेल विभाग से संबंधित अहम निर्णय लिया गया। जिसके तहत अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में पदक विजेता और प्रतिभाग करने वाले कुशल खिलाड़ियों के लिए क्षैतिज आरक्षण विधेयक को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है।

खेल मंत्री ने कहा कि यह हमारे खिलाड़ियो के लिए बेहद खुशी की बात है कि अब उन्हें सरकारी नौकरियों में चार प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा। इसके तहत ऐसे खिलाड़ी जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाएंगे उन्हें सीधे तौर पर नौकरी का लाभ मिलेगा। रेखा आर्य ने कहा आगामी विधानसभा सत्र में चार % आरक्षण को पारित कर दिया जाएगा।

खेल मंत्री ने कहा सीएम धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियो के लिए लगातार कार्य कर रही है। आज खिलाडियों के लिए हम खेल नीति लेकर आए हैं। जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री उदीयमान योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, आउट ऑफ टर्न जॉब, नगद पुरुस्कार की धनराशि, भोजन थाली को बढ़ाना सहित कई अन्य शामिल हैं।

रेखा आर्य ने कहा कि जल्द ही हम स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने सहित लोहाघाट में बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने जा रहे हैं। इसके बनने से हमारे खिलाडियों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। उन्हें खेल कौशल को और अधिक बढ़ाने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

शेयर करें !
posted on : January 25, 2024 11:23 am
error: Content is protected !!