उत्तराखंड: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव Corona पॉजिटिव, 10 दिनों में 6460 नए मामले

देहरादून: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। उत्तराखंड की बात करें तो राज्य में अब तक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। यादव ने बताया कि बीती रात मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मुझे बेहद हल्के लक्षण हैं। कोई अन्य परेशानी नहीं है। फिर भी मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि सभी स्वयं को आइसोलेट कर लें।

अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं। इससे पहले सोमवार को केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उन्हें भी संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। भट्ट ने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है।कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से कोरोना से बचने के लिए सर्तकता बरतने की अपील कर रहा है। बावजूद, लोग मानने को तैयार नहीं हैं। जिसका नतीजा रोजाना कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के रूप में सामने आ रहा है।

स्थिति यह है कि नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी के बाद से कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल आया है।मामले इतनी तेजी से बढ़े कि सिर्फ 10 दिन में ही कोरोना के 6460 नए मामले सामने आ गए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना के नए मामले कितनी तेजी से बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में फिर से पहले जैसी स्थिति नजर आने लगी है। कोरोना मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराने के साथ ही सामान्य मरीजों की दिक्कतें बढ़नी शुरू हो गई हैं।

कोरोना आंकड़े
1 जनवरी 118
2 जनवरी 259
3 जनवरी 189
4 जनवरी 310
5 जनवरी 505
6 जनवरी 630
7 जनवरी 814
8 जनवरी 1560
9 जनवरी 1413
10 जनवरी 1292

शेयर करें !
posted on : January 11, 2022 11:07 am
error: Content is protected !!