उत्तराखंड : आम आदमी के हितों के बजट के लिए CM धामी का संवाद

उत्तराखंड सरकार ने बजट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट के लिए आज मुख्यमंत्री आवास में सीएम पुष्कर सिंह धामी संवाद करेंगे। इस दौरान वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी बजट को लेकर आज संवाद करेंगे। इस संवाद में अलग-अलग सेक्टर से जुड़े लोग मौजूद रहेंगे। कृषि, उद्योग, चिकित्सा, ऊर्जा, शिक्षा, महिला सीनियर सिटीजन से संबंधित लोग संवाद के दौरान मौजूद रहेंगे। शाम तीन बजे मुख्यमंत्री आवास में संवाद किया जाएगा। लोगों की राय को लेकर वित्त मंत्री बजट तैयार करेंगे।

सरकार पिछली बार की तरह ही इस बार के बजट में भी आम लोगों के सुझावों को शामिल करना चाहती है। इसके लिए आज मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में सीएम धामी लोगों से बातचीत करेंगे। इस दौरान लोगों के हितों का बजट बनाने पर चर्चा होगी।

आपको बता दें कि साल 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर बजट से पहले संवाद कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी। बीते दो सालों से बजट से पहले लोगों से सुझाव लिए जा रहे हैं। ताकि इन सुझावों को बजट में शामिल किया जा सके।

धामी सरकार का प्रयास है कि राज्य सरकार बजट तैयार करने से पहले हितधारकों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न क्षेत्रों में व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों, किसानों से सुझाव लिए जाएं और लोगों के हितों का बजट बनाया जा सके।

शेयर करें !
posted on : January 20, 2024 3:04 pm
error: Content is protected !!