आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे CM धामी, अधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश में हो रही भारी बारिश के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड डाट पुलिया के पास भूस्खलन से हुए नुकसान और जिला प्रशासन, एसडीआरएफ की ओर किए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की।

भारी बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारियों सहित एसडीआरएफ की टीमों और स्थानीय प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे खुद भी लगातार परिस्थति की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की प्रमुख नदियों के जलस्तर की जानकारी भी ली।

उन्होंने कहा जिन क्षेत्रों में जल स्तर बढ़ रहा है, उन सभी क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया जाए और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों के आसपास बनी इमारतों और कच्चे मकानों में रह रहे लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।

शेयर करें !
posted on : August 4, 2023 4:27 pm
error: Content is protected !!