उत्तराखंड: 5 दिन से लापता हैं 2 ट्रेजरी ऑफिसर, 1 की यहां मिली कार, आखिर क्या कर रही पुलिस?

ऋषिकेश: लेखा विभाग के दो अधिकारी पिछले पांच दिनों से लापता हैं और पुलिस अब तक उनका पता नहीं लगा पाई है। टिहरी पुलिस आखिर कैसे उनकी गुमशुदगी की जांच कर रही है। दोनों अधिकारियों में से एक की कार ऋषिकेश एम्स के पास लावारिश हालत में पड़ी मिली। कार के भीतर से लेखा विभाग की करीब 100 फाइलें मिली हैं, जिनको पुलिस ने आपको कब्जे में ले लिया।

AIIMS ऋषिकेश के गेट नंबर-1 के पास एक कार मिली है। यह कार इसलिए खास है, क्योंकी यह पिछले 25 दिसंबर से लापता लेखा अधिकारी की बताई जा रही है। संदिग्ध परिस्थितियों में कार मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया है। कार के अंदर से पुलिस को अकाउंट संबंधित अति महत्वपूर्ण फाइलें बरामद हुई हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार टिहरी जिले की ट्रेजरी में तैनात लेखाकार यशपाल सिंह नेगी और जय प्रकाश शाह बीती 25 दिसंबर से लापता हैं। दोनों कर्मचारियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजन टिहरी पुलिस में दर्ज करवाई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए टिहरी पुलिस दोनों अधिकारियों की तलाश में जुटी है।

पुलिस को सूचना मिली कि दोनों अधिकारियों में से एक अधिकारी की कार एम्स के एक नंबर गेट के पास खड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची और कार को अपने कब्जे में लिया। गाड़ी के अंदर से 100 से ज्यादा अति महत्वपूर्ण फाइलें बरामद हुई हैं, जिनकी जांच की जा रही है। दूसरी गाड़ी की भी तलाश की जा रही है।

 

शेयर करें !
posted on : December 30, 2021 3:45 pm
error: Content is protected !!