उत्तराखंड से बड़ी खबर: हो गया तय इस दिन खुलेंगे राज्य के सभी डिग्री काॅलेज

देहरादून: कोरोना महामारी के कारण सभी डिग्री काॅलेज फिलहाल बंद हैं। काॅलेजों में सरकार ने समय से पहले अवकाश भी घेषित कर दिया था। कोरोना की स्थिति जब सामान्य नहीं हुई तो एक बार फिर अवकाश बढ़ा दिया गया था, लेकिन अब सरकार ने तय कर लिया है कि सभी विश्वविद्यालय ओर डिग्री काॅलेजों को खोल दिया जाएगा।

उत्तराखंड में 21 जून से सभी विश्वविद्यालय और डिग्री कालेज खुल जाएंगे। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि कोविड के बढ़ते प्रभाव के चलते काॅलेजों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किए गया था, जिसे बाद कोविड कफ्र्यू के चलते अवकाश को बढ़ाया गया था।

लेकिन, अब सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 जनू से प्रदेश के सभी महाविद्यालय और डिग्री कालेज खोल दिए जाएंगे। हांलाकि छात्रों का प्रवेश अभी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर अलग से एसओपी भी जारी की जाएगी।

शेयर करें !
posted on : June 19, 2021 6:24 pm
error: Content is protected !!