बड़ी खबर: CBSE के स्टूडेंट्स खुद बना लेंगे अपना रिजल्ट, ये हैं 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली: CBSE ने 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के रिजल्ट जारी करने का फार्मूला सुप्रीम कोर्ट को बता दिया है। इस फार्मूले से स्टूडेंट्स को पहले ही पता चल जाएगा कि उनके कितने नंबर आ रहे हैं। बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि बारहवीं का रिजल्ट 10वीं और 11वीं कक्षा की अंतिम परीक्षा और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाएगा। बोर्ड ने बताया कि 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन मानदंड के लिए 30ः30ः40 का फॉर्मूला तैयार किया गया है। कोर्ट ने कहा कि 12वीं का परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के बारे में उनकी शिकायत दूर करने के लिए एक तंत्र तैयार करने के निर्देश दिए।

30ः30ः40 का फॉर्मूला तैयार किया गया है

12वीं का रिजल्ट बनाने में 10वीं और 11वीं के फाइनल रिजल्ट को 30-30 प्रतिशत वेटेज मिलेगी और 12वीं के प्री बोर्ड एग्जाम को 40 प्रतिशत वेटेज दी जाएगी। बारहवीं के रिजल्ट के लिए 10वीं, 11वीं कक्षा की फाइन परीक्षाओं के अंक और 12वीं के प्री-बोर्ड के अंकों को आधार बनाया जाएगा। 40 फीसदी वेटेजे 12वीं कक्षा के यूनिट टेस्टए मिड टर्म परीक्षाए प्री-बोर्ड एग्जाम एग्जाम में प्राप्त अंकों का होगा। जबकि, 30 फीसदी वेटेज 11वीं कक्षा के  फाइनल एग्जाम में प्राप्त अंकों का होगा। वहीं, 10वीं कक्षा के पांच विषयों में से तीन बेस्ट में प्राप्त अंकों का 30 फीसदी वेटेज मिलेगा।

अपना रिजल्ट तैयार कर सकते हैं

CBSE की तरफ से जारी वेटेज फॉर्मूले के आधार पर छात्र खुद ही अपना रिजल्ट तैयार कर सकते हैं। छात्र खुद ही इस बात का पता लगा सकते हैं कि उनका रिजल्ट कैसा रहेगा। इसके लिए उनको दसवीं के तीन विषयों में सर्वश्रेष्ठ अंक देखने होंगे जिनका वेटेज 30 फीसदी होगा। वहीं, 11वीं के फाइनल परीक्षा में अपने अंकों का देखना होगा जिसका वेटेज भी 30 फीसदी होगा। इस तरह 12वीं के प्री बोर्ड एवं यूनिट टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ अंकों का देखना होगा, जिसका वेटेज 40 फीसदी होगा। इस गणना के जरिए विद्यार्थी खुद ही अपने अंकों का आंकलन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण बातें
-CBSE जल्द मूल्यांकन मानदंड आधिकारिक वेबसाइट बइेम.हवअ.पद पर अपलोड करेगी।
-बोर्ड ने पहले ही 1 जून को 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था।
-अब 12वीं का रिजल्ट 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।
-10वीं के अंकों को 30 फीसदी वेटेज, 11वीं के 30 फीसदी एवं 12वीं के 40 फीसदी वेटेज मिलेगा।
– जो विद्यार्थी अपने अंकों से संतुष्ट नहीं होगा वह कोरोना से स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा दे सकेगा।
-अभी CBSE की तरफ से बारहवीं के मूल्यांकन मानदंड को पब्लिक डोमेन में नोटिफाई नहीं किया गया है।
-बोर्ड ने मूल्यांकन मानदंड तैयार करने के लिए 12 सदस्यों की कमेटी बनाई थी।
-कोर्ट ने कहा कि 12वीं का परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त अंकों के बारे में उनकी शिकायत दूर करने के लिए एक तंत्र होना चाहिए।
-CBSE बोर्ड का बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी किया जाएगा।
-SC ने अंकों की गणना के लिए सीबीएसई द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया है।

शेयर करें !
posted on : June 17, 2021 1:52 pm
error: Content is protected !!