उत्तराखंड से बड़ी खबर: इस दिन होगा तय, प्राइमरी स्कूल खुलेंगे या नहीं

देहरादून: कोरोना के मामले कम होने के बाद कक्षा से 12वीं तक के स्कूल पहले ही खोल दिए गए हैं। लेकिन, राज्य में फिलहाल छोटे बच्चों के स्कूल नहीं खोले गए हैं। जबकि कई दूसरे राज्यों में स्कूल खोल दिए गए हैं। इसको लेकर लगातार प्राइवेट स्कूल सरकार से स्कूल खोलने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का बड़ा बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा कि 15 सिंतबर को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में सरकार इस पर सामूहिक रूप से फैसला लेगी। बैठक में तय किया जाएगा कि स्कूल खोले जाएं या नहीं। हालांकि, कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं, लेकिन खतरा फिलहाल बरकरार है। ऐसे में अभिभावकों के साथ ही सरकार को भी बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता है।

लेकिन, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कहना है कि सरकार किसी दबाव में स्कूल नहीं खुलने जा रही है। बल्कि कैबिनेट के सामूहिक निर्णय पर ही प्रदेश में स्कूल खुलेंगे।
प्राइवेट स्कूलों में भले ही कम छात्र स्कूल आ रहे हैं। लेकिन, सरकारी स्कूलों की बात करें तो छात्रों की उपस्थिति बेहतर है। माना जा रहा है कि सरकार स्कूल खोलने का फैसला कर सकती है।

शेयर करें !
posted on : September 10, 2021 5:20 pm
error: Content is protected !!