उत्तरकाशी: धौंत्री में जल्द बनेगा अस्पताल, अधिकारियों को साथ लेकर पहुंचे प्रदीप भट्ट

उत्तरकाशी: जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट विकास कार्यों को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने जिला पंचायत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए धौंत्री में वन विभाग की भूमि का चयन किया था और उसके निर्माण के लिए जिला योजना मद में 3 करोड़ 85 लाख रुपये की धनराशि भी जारी हो गई थी। आज उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए चयनित स्थान का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल निर्माण कार्य आरंभ करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 की जिला योजना में उक्त धनराशि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौंत्री के भवन निर्माण हेतु स्वीकृत हुई है। किंतु विभागीय लापरवाही से अब तक निर्माण कार्य आरंभ नही हो पाया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीपी जोशी ने बताया कि गंगोत्री के विधायक स्वर्गीय गोपाल रावत और जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट के संयुक्त प्रयासों से वन विभाग की भूमि स्वाथ्य विभाग को हस्तांतरित हुई है। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था निर्माण निगम चंबा ने ठेकेदार के नाम अनुबंध कर दिया है, शीघ निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. डीपी जोशी, मुखेम रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप बिष्ट, प्रधान धौंत्री नागेंद्र बहुगुणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक नौटियाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हेमवती पैन्यूली, जुगल नौटियाल, निर्माण निगम के सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, समेत वन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद रहे।

शेयर करें !
posted on : May 24, 2021 5:42 pm
error: Content is protected !!