UTTARAKHAND BREAKING : सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, 7783 नए मामले, 127 मौतें

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रदेश में आज कोरोना के 7,783 मामले सामने आए हैं, जबकि 127 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं आज 4,757 मरीज ठीक भी हुए हैं। 37,027 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 59,526 हो गई है। प्रदेश में अब तक 2 लाख 11 हजार 834 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 44 हजार 941 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, अब तक 3,142 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 315 हो गई है।

आज अल्मोड़ा में 271, बागेश्वर में 240, चमोली में 283, चम्पावत में 245, देहरादून में 2771, हरिद्वार में 599, नैनीताल में 956, पौड़ी में 263, पिथौरागढ़ में 225, रुद्रप्रयाग में 143, टिहरी में 504, उधमसिंह नगर में 1043 और उत्तरकाशी में 240 मामले सामने आए हैं।

शेयर करें !
posted on : May 5, 2021 6:19 pm
error: Content is protected !!