उत्तराखंड में कोरोना का बढ़ता कहर: आज 411 मामले, कुल आंकड़ा 10,432, 136 मौतें

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में फिर 411 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 136 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। वहीं रिकवरी रेट 62.02 फीसदी है। वहीं अब भी 10054 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है, पर्याप्त लैब नहीं होने के चलते पेंडिंग सैंपल का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है।

आज अल्मोड़ा में 36, चम्पावत में 8, देहरादून 82, हरिद्वार 143, नैनीताल 49, पौड़ी में 9, रुद्रप्रयाग में 3, टिहरी में 39, उधमसिंहनगर में 32 और उत्तरकाशी में 10 नये मामले सामने आये हैं।

इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10,432 तक जा पहुंचा है। इनमे से 6470 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 136 लोगों की मौत हो चुकी है। 39 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 3,787 संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

शेयर करें !
posted on : August 11, 2020 3:17 pm
error: Content is protected !!