UTTARAKHAND CORONA : 24 घंटे में 584 नये मामले, इतने लोगों की मौत

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में कोरोना के अब तक 85853 मामले सामने आ चुके हैं। आज भी राज्य में 584 मामले सामने आए हैं। मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी डेथ रेट पर चिंता जाहिर की है।

कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि 77326 लोग ठीक होकर घर जा चुका हैं। आज 556 लोग ठीक हुए हैं। अब तक कोरोना से लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 6074 मरीजों का इलाज चल रहा है।

देहरादून में आज सबसे ज्यादा मामले सामने आए। आज देहरादून में 199, अल्मोड़ा में 18, बागेश्वर में 5, चमोली में 14, चंपावत 18, हरिद्वार में 29, नैनीताल में 125, पौड़ी गढ़वाल 35, पिथौरागढ़ में 15, रुद्रप्रयाग में 18, टिहरी गढ़वाल में 35, उधमसिंह सिंह में 40 और उत्तरकाशी में 33 मामले सामने आए। वहीं आज 556 लोग रिकवर हुए। उत्तराखंड में रिकवरी प्रतिशत 90.7 है।

शेयर करें !
posted on : December 19, 2020 12:47 pm
error: Content is protected !!