घडियाले में नचा रहे थे देवता, एक ही गांव के 20 लोग कोरोना पाॅजिटिव!

रुद्रप्रयाग: बार-बार कहा जा रहा है कि बहुत सारे लोग एक साथ जमा ना हों। बाहर से आने वाले लोग खुद से क्वारंटीन रहें। सरकार ने भले ही पाबंदियां हटा दी हों, लेकिन कोरोना को नहीं हटा पाई है। कोरोना से बचने के लिए खुद से पहल करनी होगी। कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गांव में बाहर से आने वाले लोग अपने साथ कोरोना भी ला सकते हैं। ऐसे में जितना संभव हो, गांव के लोग खुद के नियम बनाएं। खुद का और गांव को कोरोना से बचाएं। रुद्रप्रयाग में एक ऐसा मामले सामने आया है, जिसने पूरे गांव को खतरे में डाल दिया है। जानकारी के अनुसार गांव में घडियाला (जागर) कार्यक्रम का आयोजन हुआ था, जिसके बाद गांव के 20 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए।

रुद्रप्रयाग में कोरोना के 23 मामले आए हैं, जिनमें जिला मुख्यालय से सटे जयमंड़ी गांव में 90 लोगों की सैंपलिंग कराई गई थी। उनमें से गांव के 20 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। कई और लोगों के सैंपल भी लिए जाने हैं। गांव में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ सकता है। सीएमओ डाॅ. बृजेश शुक्ला ने बताया कि गांव में कुछ दिन पहले एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद गांव में 28 अगस्त को 90 लोगों की सैंम्पलिंग करवायी गई थी। इनमें से 20 लोग पाॅजिटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जायेगा।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ दिन पहले गांव में घडियाला (जागर) देवता नचाने का कार्यक्रम किया गया था, जिसमें गांव के कई लोग शामिल हुए थे। इसके लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वहां कार्यक्रम हुआ था या नहीं, लेकिन इसकी चर्चा गांव और आसपास के क्षेत्रों में खूब हो रही है।

शेयर करें !
posted on : September 2, 2020 6:44 am
error: Content is protected !!