उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : हाई अलर्ट जारी, सेटेलाइट से भी घटनाओं पर नजर

देहरादून : हर साल गर्मियों में राज्य के जंगलों में आग लगती है, लेकिन इस बार सर्दियां शुरू होते ही जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने लगी है। इससे वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। आग की घटनाओं को लेकर वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य के सभी वन प्रभागों को अपने-अपने क्षेत्रों में 24 घंटे वनकर्मियों की टीमों को अलर्ट और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

forst 

रविवार से राज्य में सेटेलाइट आधारित फायर अलर्ट सिस्टम भी शुरू किया जा रहा है, तैयारी पूरी कर ली गई है। राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से यह सूचनाएं रेंज स्तर तक पहुंचाई जाएंगी, जिससे कहीं भी आग की सूचना पर उसे तुरंत बुझाने को कदम उठाए जा सकें। पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पौड़ी व उत्तरकाशी जिलों के जंगल हाल में धधके हैं।

 

 

वन महकमे की ओर से कारणों की पड़ताल की गई तो बात सामने आई कि अक्टूबर में बारिश न होने से जंगलों में नमी कम हो गई है। जगह-जगह घास भी सूख चुकी है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए वन महकमे ने जंगलों की आग को लेकर राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। नोडल अधिकारी वनाग्नि और आपदा प्रबंधन मान सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

शेयर करें !
posted on : November 1, 2020 7:11 am
error: Content is protected !!