उत्तराखंड : यहां हुई बर्फबारी, अगले तीन पड़ सकते हैं भारी, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

चमोली/रुद्रप्रयाग : मानसून भले ही समाप्त होने वाला है। लेकिन, मौसम की मार फिलहाल कम नहीं हुई है। बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले कुछ दिनों में पहाड़ी जिलों में लगातार बारिश होने से लोग खासी मुश्किलों में हैं।

लोगों की धान की फसल पककर तैयार हो गई है। लेकिन, भारी बारिश के कारण मंडाई नहीं हो पा रही है। इधर, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। दूसरी ओर मौसम विभाग ने भी 28 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बदरीनाथ और केदारनाथ में बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 28 सितंबर तक राज्यभर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं मंडल में इसका अधिक प्रभाव देखने को मिल सकताहै। मौसम विभाग के अनुसार 25 और 26 सितंबर को पहाड़ी क्षेत्रों, खासकर कुमाऊं में कहीं-कहीं गर्जना के साथ तेज बौछार पड़ सकती हैं।

27 सितंबर को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 28 सितंबर को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। हालांकि इसके बाद मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

शेयर करें !
posted on : September 25, 2021 11:58 am
error: Content is protected !!