उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 56 हजार पार, आज 14 मौतें, 429 संक्रमित

देहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में आज कोरोना के 429 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 827 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। रिकवरी रेट 87.03 फीसदी है। प्रदेश में अब भी 15,872 सैम्पल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जबकि, आज 14 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत भी हुई है, हालाँकि ये सभी अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। अक्टूबर माह के 14 दिनों में ही अब तक 185 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके बाद प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 56,070 तक जा पहुंचा है। इनमे से 48,798 ठीक हो चुके हैं। जबकि, 796 लोगों की मौत हो चुकी है। 331 कोरोना संक्रमित प्रदेश से बाहर जा चुके हैं। अब 6,145 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिलेवार coronavirus संक्रमित मरीजों की आंकड़ा

जनपद

संक्रमित मरीज (सरकारी लैब)

संक्रमित मरीज (प्राइवेट लैब)

TOTAL

अल्मोड़ा

17

0

17

बागेश्वर

05

04

09

चमोली

11

01

12

चम्पावत

13

09

22

देहरादून

42

115

157

हरिद्वार

17

38

55

नैनीताल

32

10

42

पौड़ी गढ़वाल

13

09

22

पिथौरागढ़

16

08

24

रुद्रप्रयाग

12

0

12

टिहरी गढ़वाल

02

01

03

उधमसिंह नगर

23

17

40

उत्तरकाशी

07

07

14

TOTAL

210

219

429

 

शेयर करें !
posted on : October 14, 2020 2:42 pm
error: Content is protected !!