उत्तराखंड ब्रेकिंग: कोरोना की रफ्तार को ब्रेक, 287 नए मामले, 21 मौतें

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार को ब्रेक लग गया है। पिछले कई महीनों में सबसे कम 287 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के 1614 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि आज 21 लोगों की कोरोना से मौत हो गई हैं राज्य में रिकवरी रेट लगातार कम हो रहा है। उत्तराखंड में अब 5277 एक्टिव केस रह गए हैं।

उत्तराखंड में धीरे-धीरे कोरोना की रफ्तार कम होती जा रही है। आज शुक्रवार को उत्तराखंड में 287 कोरोना के मामले सामने आए हैं तो वहीं 21 लोगों की मौत हुई है। वही आज 16 से 14 लोग रिकवर होकर घर लौटे हैं वही आज भी 287 मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 336153 तक पहुंच गया है वहीं प्रदेश में अब तक 6909 मौतें कोरोना संक्रमितों हो चुकी है।

बता दें कि आज अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 15, चमोली में 11,चंपावत में 26, देहरादून में 93, हरिद्वार में 44, नैनीताल में 7, पौड़ी गढ़वाल में 9, पिथौरागढ़ में 37, रुद्रप्रयाग में पांच, टिहरी में 13, उधम सिंह नगर में 6 और उत्तरकाशी में 8 मामले सामने आए हैं।

शेयर करें !
posted on : June 11, 2021 6:46 pm
error: Content is protected !!