उत्तराखंड ब्रेकिंग: ऋषि गंगा का फिर बढ़ा जलस्तर, रोका गया रेस्क्यू

चमोलीः तपोवन में टनल में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है। नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने की सूचना के बाद से राहत कार्य को रोका गया है। एनटीपीसी की टनल में राहत और बचाव कार्य को रोक दिया गया है।सुरंग के पास नदी का बहाव तेज हो गया है। राहत बचाव क्षेत्र को खाली कराया गया है। सुंरग के पास करीब आधा किमी. का क्षेत्र खाली कराया गया है।

जानकारी के अनुसार नदी के ऊपरी हिस्से में रैणी गांव के आसपास नदी में फिर एक बार जलस्तर बढ़ने की सूचना मिली है। इसके बाद अलार्म बजाकर राहत और बचाव कार्य को पूरी तरह से रोक दिया गया है। टनल के पास से मशीनों और राहत कर्मियों को हटा लिया गया है।

हालांकि अब तक पूरी तरह साफ नहीं हो पाया कि नदी का जलस्तर कितना बढ़ा है। खबरों की मानें तो नदी का जलस्तर बढ़ने लगा था, जिसके बाद एहतियात दिखाते हुए रेस्क्यू कार्य कुछ देर के लिए रोकना पड़ा है। अब देखना होग कि रेक्यू फिर से कितनी देर में शुरू हो पाता है।

शेयर करें !
posted on : February 11, 2021 9:31 am
error: Content is protected !!