उत्तरकाशी से बड़ी खबर : DM की जांच को गढ़वाल आयुक्त ने किया खारिज, बेदाग निकले दीपक बिजलवाण

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवाण को गढ़वाल आयुक्त की जांच में बड़ी राहत मिली है। दीपक पर जिला पंचायत सदस्यों ने घोटाले और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए थे। उत्तरकाशी डीएम ने भी अनियमितता की पुष्टि करते हुए शासन को रिपोर्ट सौंपी थी।

मामला कोर्ट में जाने के बाद सरकार ने इस मामले में गढ़वाल आयुक्त को नए सिरे से जांच करने के आदेश दिए थे। गढ़वाल आयुक्त ने अपनी रिपोर्ट में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवाण को बेदाग करार दिया है। रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने किसी भी तरह की वित्तीय अनियमितता नहीं की है।

उत्तरकाशी जिला पंचायत के अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण को कमिश्नर की जाँच रिपोर्ट में राहत मिल गयी है। उत्तरकाशी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रारम्भिक जाँच में जिला पंचायत अध्यक्ष को गम्भीर वित्तीय अनियमितताओं की पुष्टि की थी। जिसे गढ़वाल आयुक्त ने सिरे से खारिज कर दिया है।

यहां देखें जांच रिपोर्ट…Document 10

शेयर करें !
posted on : June 26, 2021 2:27 pm
error: Content is protected !!