उत्तराखंड ब्रेकिंग: एक सप्ताह और बढ़ा Corona कर्फ्यू, ये रहेंगी शर्तें

देहरादून: सरकार ने कोरोना कर्फ्यू एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। 15 जून यानी कल कर्फ्यू समाप्त हो रहा है, लेकिन उससे पहले ही सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। एसओपी भी अलग से जारी की जाएगी। 15 जून से राहत की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को अभी एक हफ्ता और इंतजार करना होगा कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद सरकार प्रदेश में लागू कोविड कर्फ्यू में ज्यादा ढील देने से परहेज कर सकती है।

इसे देखते हुए कर्फ्यू की अवधि एक हफ्ते आगे बढ़ाई जा सकती है। इस दौरान वर्तमान व्यवस्था को ही बरकरार रखने की तैयारी है। सरकार के प्रवक्ता औरं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल 22 जून तक कोविड कफ्र्यू को आगे बढ़ाया जा रहा है।

इस दौरान सप्ताह में तीन दिन बाजार खोलने समेत वर्तमान में जारी व्यवस्था को यथावत रखा गया है। क्षेत्र विशेष को कफ्र्यू से छूट देने के संबंध में जिलाधिकारी निर्णय ले सकते हैं। सरकार जिलाधिकारियों को पहले ही इसके लिए अधिकृत कर चुकी है।

शेयर करें !
posted on : June 14, 2021 10:36 am
error: Content is protected !!