उत्तराखंड : आफत की बारिश, बदरीनाथ हाईवे बंद, उत्तरकाशी में खाई में गिरी कार

उत्तराखंड : प्रदेशभर में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी राज्यभर में बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी दी है। वहीं बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर यातायात एक बार फिर से बंद है। छिनका के पास भूस्खलन हुआ है। न सिर्फ छिनका बल्कि बाजपुर और टयापुल में भी पत्थर हाईवे पर गिरे हैं।

उत्तरकाशी के बड़ेथी-बनचौरा मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है और एक गंभीर रुप से घायल है। जिसमें चिन्यालीसौड़ के इंद्रा गांव निवासी दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है । घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचाया गया है।

मृतकों का विवरण

  1. श्रीमती पवना देवी पत्नी श्री रुकम सिंह, उम्र लगभग 48 वर्ष, निवासी- ग्राम इंद्रा गांव, चिन्यालीसौड़।
  2. विकास सिंह पुत्र रुकम सिंह, उम्र 22 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।

घायल का विवरण
1- श्री भूपेन्द्र सिंह पुत्र श्री रुकम सिंह, उम्र 25 वर्ष, ग्राम इंद्रा, चिन्यालीसौड़।

शेयर करें !
posted on : July 5, 2023 10:36 am
error: Content is protected !!