UTTARAKHAND : शिक्षा विभाग में होने वाले हैं तबादले, मंत्री-संतरियों के चहेते

देहरादून : उत्तराखंड ने तबादला सत्र को शून्य किया था. उस आदेश को अब तक वापस भी नहीं लिया गया है. मतलब साफ़ है कि अब भी तबादला सत्र शून्य ही है. लेकिन इस बीच बड़ी खबर ये है कि शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर की लम्बी लिस्ट तैयार कर ली है. खा जा रहा है कि इसमें मंत्री से लेकर संतरी तक के  खासम-खास लोग शामिल हैं. 

 

 

अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार  राज्य में  शून्य तबादला सत्र में ही शिक्षा विभाग में डेढ़ हजार से अधिक माध्यमिक  शिक्षकों के तबादलों की तैयारी हो चुकी है, ट्रासफर के लिए शिक्षा निदेशालय की ओर से तबादला एक्ट की धरा 27 को इसके लिए दलील के रूप में पेश किया गया है. 

 

शेयर करें !
posted on : November 14, 2020 12:08 pm
error: Content is protected !!