उत्तराखंड : अब कर्मचारियों का नहीं कटेगा एक दिन का वेतन, आदेश जारी

देहरादून: गत 14 अक्टूबर को हुई कैबिनेट में राज्य कर्मचारियों के एक दिन के वेतन कटौती के फैसले को सरकार ने वापस ले लिया था। शासन ने अब वेतन काटौती वापस लेने का आदेश सभी विभागों को जारी कर दिया। आदेश जारी होने पर कर्मचारी संगठनों ने खुशी जाहिर की है।

कोरोना के कारण सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में राज्य के सभी कर्मचारियों के एक दिन का वेतन कोटने का फैसला लिया था। इस रकम का प्रयोग कोरोना से निपटने के लिए किया गया। त्योहारी सीजन शुरू होने के कारण कर्मचारियों ने वेतन कटौती वापस लेने की मांग की थी।

कर्मचारी संगठनों की मांग को मानते हुए सरकार ने सरकारी निकाय व निगमों सहित अन्य स्वायत्तशासी संस्थाओं के 1 दिन के वेतन काटने का निर्णय वापस लेने का अब आदेश भी जारी कर दिया है। अब कर्मचारियों का एक दिन का वेतन नहीं काटा जाएगा।

शेयर करें !
posted on : October 19, 2020 10:25 am
error: Content is protected !!