उत्तराखंड: हल्द्वानी में भयंकर बवाल, थाना फूंका, SDM समेत कई कर्मचारी घायल

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आज जमकर बवाल हुआ। दरअसल, हल्द्वानी के बनभूलपुरा में मुस्लिमों ने मदरसा और नमाज स्थल को तोड़ने को लेकर बवाल कर दिया। सरकारी जमीन (नजूल भूमि) में बने मदरसा और नमाज स्थल को तोड़ने को लेकर स्थानीय लोग भड़क गए हैं। क्षेत्र में आगजनी हो रही है। एक गाड़ी फूंक दी गई है। थाने को आग लगा दी गई।

से बवाल के दौरान SDM समेत नगर निगम कर्मी भी चोटिल हुए हैं। कई जगहों पर पथराव और मारपीट सूचना प्राप्त मिल रही है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। अधिकारी लगातार स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन, हालात बेकाबू होते जा रहे हैं।

बनभूलपुरा थाने पर भी पथराव किया गया है। थाने के बाहर खड़ी गाडियां फूंक दी गई हैं। एक मीडियाकर्मी की भी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया है। छतों पर मौजूद युवा लगातार पथराव कर रहे हैं। पुलिस ने भी बचाव में पथराव किया और कई राउंड आंसू गैस के गोले भी दागे। देर शाम उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाना फूंक दिया। इस बीच रुद्रपुर से दो कंपनी पीएसी हल्द्वानी के लिए रवाना हो गई है।

 

शेयर करें !
posted on : February 8, 2024 7:51 pm
error: Content is protected !!