UTTARAKHAND BREAKING : सभी स्कूल 30 जून तक बंद, सचिव ने जारी किये आदेश

देहरादून:  शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने निर्देश दिए थे कि स्कूलों को बंद किया जाए। मंत्री के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आये और  शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर दिए। आदेश के तहत स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे। इसके तहत सभी निजी, डे -बोर्डिंग स्कूल भी शामिल हैं।

आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के दृष्टिगत पूर्व में जारी विभिन्न शासनादेशोंध्दिशा निर्देशों के माध्यम से प्रदेश संचालित समस्तशासकीय/अशासकीय/निजी विद्यालयों (डे-बोर्डिंग) में ऑनलाइन के माध्यम से अध्ययन किए जाने के निर्देश जारी किए गए थे।

इस क्रम में राज्य में कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि के दृष्टिगतपूर्व व्यवस्थित ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में वृद्धि करते हुये राज्य के सभी शासकीय/अशासकीय/निजी विद्यालयों (डे-बोडिंग) में 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जाता है। इस अवधि में यदि कोई निजी विद्यालय छात्रहित में ऑनलाइन कार्य सम्पादित करना चाहते हैं तो अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन कक्षायें संचालित कर सकते हैं।

शेयर करें !
posted on : May 8, 2021 3:13 pm
error: Content is protected !!