गर्भवती महिला 5 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची अस्पताल, देहरादून रेफर…आखिर कब तक

नौगांव : उत्तरकाशी जिले के नौगांव में पिछले दिनों आपने पैदल चलते-चलते बच्चे को जन्म देने वाली खबर पढ़ी ही होगी। उस खबर को अभी बहुत दिन नहीं हुए हैं। इसी नौगांव ब्लॉक में एक ऐसे ही और खबर सामने आई है।

एक गर्भवती महिला को 5 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा और जब वह पैदल चलकर अस्पताल पहुंची, तो उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परेशानी केवल कितनी थी गर्भवती का ब्लड प्रेशर बहुत बढ़ गया था। जिस गांव की महिला हैं। उस गांव में पिछले 2 साल से सड़क निर्माण का काम चल रहा है, लेकिन जंक खा चुके सिस्टम के कारण वह आज तक पूरा नहीं हो पाया।

कंडाऊं गांव में सड़क नहीं होने से एक गर्भवती महिला पांच किमी पैदल चलकर अस्पताल पहुंची। घंटों पैदल चलने से महिला का ब्लड प्रेशर बढ़ गया, जिस पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। कंडाऊं गांव के लिए करीब साढ़े 6 किलोमीटर लंबा मोटर मार्ग स्वीकृत है। दो साल बाद भी सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। ग्रामीणों को सड़क तक पहुंचने के लिए करीब पांच किमी की दुर्गम पैदल दूरी नापनी पड़ती है।

गुरुवार को गांव की एक गर्भवती महिला बीना देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद पैदल ही पांच किमी का सफर तय करना पड़ा। वहां सड़क तक पहुंचने के बाद दस किलोमीटर दूर सरकारी अस्पताल पहुंचा गया। महिला की हालत गंभीर होती देख उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया। 

शेयर करें !
posted on : July 23, 2020 4:06 pm
error: Content is protected !!