उत्तराखंड: प्रदेशभर के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित, आदेश जारी

देहरादून: प्रदेश भर में 14 और 15 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए छुट्टी घोषित कर दी गई है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 2 दिन प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसको देखते हुए आदेश जारी कर दिए गए हैं।

छुट्टी का आदेश

राज्य में लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाएं यथा भू-स्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव, सड़क मार्ग बंद आदि घटनाएं घटित हो रही हैं, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुये उक्त प्रकार की सम्भावित आपदाओं के न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन के दृष्टिकोण से दिनांक 14 एवं 15 जुलाई 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी) एवं आँगनबाडी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों/कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

अतः उपरोक्त के अनुपालन में दिनांक 14 एवं 15 जुलाई, 2023 को समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी) तथा आंगनबाडी केन्द्रों में (विद्यार्थियों, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ हेतु) उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें।

शेयर करें !
posted on : July 13, 2023 3:22 pm
error: Content is protected !!