BIG NEWS : खुलेगा उत्तराखंड का बॉर्डर, चलने लगेंगी बसें, जारी होगी SOP

देहरादून : उत्तराखंड से अन्य राज्यों में बस सेवाओं को लेकर आज एसओपी जारी हो सकती है। माना जा रहा है कि सीमित बसों के साथ शुरुआत हो सकती है।

इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग और स्वास्थ विभाग को एक प्रस्ताव परिवहन विभाग की ओर से भेजा गया है।

 

शुरुआती दौर में राजस्थान और यूपी के साथ 100-100 बसों का परिचालन शुरु हो सकता है। उत्तर प्रदेश ने पहले ही उत्तराखंड में 100 बसों के संचालन का प्रस्ताव भेज चुका है।

 

वहीं, अब राजस्थान ने भी बस सेवाएं शुरु करने का प्रस्ताव भेजा है। इसके बाद अब परिवहन विभाग ने अंतर्राज्यीय बस सेवाएं शुरु करने की अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। इस संबंध में फाइल को सीएम ऑफिस भेजा गया है।

 

इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग और स्वास्थ विभाग को भी प्रस्ताव भेजा गया है। शुक्रवार को इस संबंध मे एसओपी जारी हो सकती है।

 

SOP में कोविड-19 महामारी की रोकथाम को लेकर रोडवेज स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग, दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता व स्वास्थ्य संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का उल्लेख होगा। वहीं किराए को लेकर भी दिशा निर्देश हो सकते हैं।

शेयर करें !
posted on : September 25, 2020 6:49 am
error: Content is protected !!